Haryana
Trending

निरंतर सेवा के कार्यों में जुटा रोटरी एनआईटी: विपुल गोयल।।

फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा सैक्टर-16 में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी ने स्लम क्षेत्र के लिए 500 लाइटें दीं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी लगातार सेवा के कार्य करता है और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि स्लम क्षेत्र के लिए उन्होंने 500 स्ट्रीट लाइटें स्लम क्षेत्र के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के नेतृत्व में सौंपी। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि स्लम क्षेत्र के लोगों के लिए रोटरी क्लब एनआईटी अनेक प्रोजैक्ट करता है। ऐसे में यह स्ट्रीट लाइटें स्लम क्षेत्र को जगमग करेंगी। इस मौके पर प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि आने वाले समय में और भी स्ट्रीट लाइटें फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में लगाई जाएंगी। उन्होंने जानकारी दी कि आज 45 वाट की एलईडी सेंसर लाइटें वितरित की गई हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट में भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी की भी अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर वीरेंद्र मेहता ने कहा कि रोटरी का हमेशा यही प्रयास है कि सर्वसमाज के लिए कार्य किया जाए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व आए हुए गणमान्यजनों व रोटेरियन्स का आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button