Haryana
Trending

गुरुग्राम-साइबर सिटी के लोगो को जल्द मिलेगी बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी के लोगों को जल्द ही बहुमंजिला पार्किंग की सुविधा मिलने जा रही है। गुरुग्राम नगर निगम दुवारा साइबर सिटी के सदर बाजार के नजदीक पुराने पशु चिकित्सालय में बहुमंजिला पार्किंग बनाई जा रही है जिसमें 250 कार और 100 दुपहिया वाहन खड़े करने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा इस पार्किंग में 60 दुकानों का भी निर्माण किया गया है। पार्किंग के साथ-साथ लोग खरीददारी का भी फायदा उठा सकेंगे। इस पार्किंग के बनने से गुरुग्राम की सड़कों पर खड़े होने वाले बेतरतीब वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। वहीं सदर बाजार के पास बन रही बहुमंजिला पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने पार्किंग में किए जा रहे कार्य पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। निगम कमिश्नर ने कहा कि फरवरी के अंत तक बहुमंजिला पार्किंग का कार्य पूरा हो जाएगा। उसके बाद यह पार्किंग लोगों को समर्पित कर दी जाएगी। इस पार्किंग के बनने से गुरुग्राम के सदर बाजार में खरीददारी के लिए आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नही सड़को पर पार्क होने वाले बेतरतीब वाहनों के चलते बाजार के पास लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी। इस पार्किग का जिम्मा निजी एजेंसी को सौपा जाएगा जो कि पार्किंग की सभी व्यवस्थाए देखेगी। वहीं साइबर सिटी में बन रही बहुमंजिला पार्किंग के शुरू होने से सड़कों पर लगने वाले जाम और बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों से कितनी निजात मिलती है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल इस बहुमंजिला पार्किंग की आस में साइबर सिटी के निवासी पलक बिछाए बैठे है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button