Haryana
Trending

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव आज पूरे हरियाणा में हो रहे है।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव आज पूरे हरियाणा में हो रहे हैं सुबह 8:00 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकते हैं। शाम 7:00 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सिरसा में भी कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग वोट डालने पहुंच रहे। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के आम चुनाव को सुचारू रूप से करवाने के लिए जिले के सभी 9 वार्डों में 94 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला के सभी वार्डों में कुल 71491 मतदाता हैं। जिला सिरसा के वार्ड नंबर 30 से 38 के लिए 4 रिटर्निंग अधिकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी-कम-उपमण्डल अधिकारी (ना०) डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली, सिरसा बनाए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया है। वही चुनाव के मध्य नजर धारा 163 लागू की गई है।डालने आ रहे मतदाताओं का मानना है कि इन चुनाव से अब हरियाणा के गुरुद्वारों का रखरखाव और अधिक बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। सिरसा में वोट प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग भी जारी है। सिटी थाना इंचार्ज सत्यवान ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं वहीं यदि आपात स्थिति होती है तो उसके लिए रिज़र्व फोर्स भी लगाई गई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button