rajasthan
Trending

युवा नशे से दूर रहकर देश सुयोग्य नागरिक बनकर देश के नव निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें :-गोयल।।

हनुमानगढ़-(विनोद चौधरी):- हनुमानगढ़ के रावतसर में एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें वर्तमान सत्र के अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में कक्षा 3 से 12 वीं तक के पहले से पांचवे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व मैडल पहनाकर समानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ,अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रचार्य विनोद शर्मा ,जय हिंद पब्लिक स्कूल प्रबंधक जेपी दूधवाल रहे एसडी स्कूल संस्था प्रधान रामप्रताप रिवाड, व्यवस्थापक आत्माराम जागिड़, व समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे | इस अवसर बच्चों को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट जितेंद्र गोयल ने बच्चों को नशे से दूर रहकर देश सुयोग्य नागरिक बनकर देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया व जिला प्रशासन के मानस अभियान के तहत बच्चों नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। गोयल ने युवाओं में साइबर क्राइम के बढ़ते दुष्प्रभाव से अवगत करवाते हुए बताया कि तकनीक से परिपूर्ण इस दौर में जैसे-जैसे विज्ञान के कारण संचार क्रांति में इजाफा हुआ है वैसे ही कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा साइबर क्राइम को हथियार बनाकर जालसाजी के मामले भी बढ़े हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि प्रत्येक व्यक्ति को इसका प्राथमिक ज्ञान हो।वहीं उन्होंने बताया कि अपना मोबाइल पासवर्ड किसी को भी ना बताएं व सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर अलग तरह का पासवर्ड बनाकर रखें ताकि आपकी निजी जानकारी अपराधी तक ना पहुंच पाए व कोई उसका दुरुपयोग ना कर सके। गोयल ने छात्राओं को गुड टच व बेड टच से संबंधित अपराधों का विधिक ज्ञान देते हुए कहा कि जहां कहीं अपराध होता हो तो उसकी शिकायत संबंधित पुलिस प्रशासन व सीडब्ल्यूसी को अवश्य करें। जिससे हम आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। बाल विवाह तथा बालश्रम के बारे में बोलते हुए गोयल ने कहा कि आपके आसपास यदि ऐसा कोई कृत्य होता हो तो उसकी शिकायत सीडब्ल्यूसी, पुलिस अथवा प्रशासन को करें ताकि समय रहते प्रभावी कार्यवाही की जा सके। वहीं कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रधान रामप्रताप रिवाड ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button