rajasthan
Trending

हनुमानगढ़ जिला शीतलहर-कोहरे की चपेट में।।

हनुमानगढ-(विनोद चौधरी):- हनुमानगढ़ जिला लगातार शीतलहर और कोहरे की चपेट में आने से जिले का मौसम लगातार सर्द बना हुआ है। सुबह और शाम के बाद घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दृश्यता कम होने से सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 10 दिनों तक सर्दी में कोई खास राहत की उम्मीद नहीं है यानि 31 जनवरी तक सर्दी पड़ेगी। जिले में पिछले कई दिनों से छा रही धुंध से रबी फसलों को काफी फायदा हुआ है। गेहूं-चना सहित सभी फसलों के लिए धुंध की अमृत वर्षा हो रही है। इससे फसलों को सिंचाई पानी की भी जरूरत नहीं है। रात को घना कोहरा छाने और दिन में धूप खिलने से फसलों की पैदावार अच्छी हो रही है। वहीं लोग आग जलाकर गर्मी लेने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने भी सतर्कता बरतने की अपील की है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 22 जनवरी से राजस्थान में एक नए मौसम सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि गुरुवार को भी प्रदेश में सबसे ठंडा दिन श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में रहा है। कोहरे और शीतलहर के प्रभाव से दिन में भी रात जैसी सर्दी महसूस हो रही है। इसके अलावा सर्द हवाओं ने स्थिति को और कठिन बना दिया है जिससे लोग बाहर निकलने से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शीतलहर का हल्का प्रभाव बना रहेगा लेकिन घना कोहरा और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में खासतौर पर अधिक ठंड महसूस हो रही है जहां शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान भी काफी गिर चुका है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button