Haryana
Trending

बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर की हत्या।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी ने आकर बताया कि उनका बेटा गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है जब उसे अस्पताल लेकर गए तो वहां पर उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि मृतक के शरीर पर चाकुओं के निशान है अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। थाना आदर्श नगर प्रभारी हरिकिशन का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी वह सूचना के आधार पर अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button