Haryana
Trending

पानीपत कपड़ा गोदाम में लगी भयंकर आग।।

पानीपत-(अरुण मित्तल):- पानीपत शहर के बरसत रोड़ पर स्थित कपड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर है कि 7 घंटे से फायर बिग्रेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग एक दायरे में लगी है, जिससे दूसरे क्षेत्र आग की चपेट में आने से बच गए। वहीं आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। फायर मैन अमित गोस्वामी ने बताया कि आग जीटी रोड़ पर रोड़ धर्मशाला के साथ एक कपड़ा गोदाम में लगी है। आग सुबह करीब 4 बजे लगी थी जिसकी सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तब से आग को पूर्ण रूप से बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग को आगे बढ़ने से रोक लिया गया है लेकिन आग पूरी तरह नहीं बुझी है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button