Haryana
Trending

दुबई की जानीमानी कम्पनी डेन्यूब ने साइबर सिटी में खोला नया ऑफिस।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- दुबई की जानीमानी डेन्यूब प्रोपर्टी ने भारत मे अपने कदम बढ़ाते हुए गुरुग्राम में अपना 6वां ऑफिस खोला है। ऑफिस उद्घाटन के मौके पर गुरुग्राम पहुंची फ़िल्म स्टार मलाइका अरोड़ा ने कहा कि डेन्यूब के साथ उनका बहुत पुराना रिश्ता है। सुपर स्टार कार्तिक आर्यन को डेन्यूब का भारत मे ब्रेंड एम्बेसडर बनाए जाने पर डेन्यूब के फाउंडर रिजवान साजन ने कहा कि वह उभरता सितारा है और युवाओ की पहली पसंद बना हुआ है। यही कारण है कि उन्हें ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वहीं दुबई में इन्वेस्ट मेन्ट को लेकर रिजवान साजन ने कहा कि दुबई में मिडल क्लास फैमली भी कम खर्च में बढ़िया फ्लैट खरीद सकती है। जिसमे उन्हें सभी सुविधाए मिलेंगी। वहीं रिजवान ने हबीबी दुबई के बारे मे बताते हुए कहा कि दुबई हबीबी के बारे में जो लोग ज्यादा नहीं जानते उनके लिए सिंपल शब्दो में दुबई की खासियत का जिक्र किया। उन्होंने बिल्डिंग की खासियत बताते हुए कहा कि डेन्यूब में 40+ सुविधाएं हैं मतलब बिल्डिंग से बाहर निकलने की जरूरत ही नहीं है। आप को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। अगर आज कोई दुबई में निवेश करने का फ़ैसला करता है, तो सभी मंज़ूरिया उन्हें बहुत आसानी से मिल जाती है। डेन्यूब में 1% भुगतान योजना और 40+ सुविधाएँ एवम समय से पहले डिलीवरी इसे और भी बेहतर बनाती है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button