Haryana
Trending

गणतंत्र दिवस पर गुरुग्राम पुलिस की तैयारी, ताकि परिंदा भी न मार सके पर।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर गुरुग्राम में पीजी, होटल, गेस्ट हाउस और साइबर कैफे में आने-जाने वालों पर गुरुग्राम पुलिस निगरानी रख रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले 19 पीजी, होटल व गेस्ट हाउस के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं छह लोगों के खिलाफ उनके यहां ठहरने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी नहीं देने पर फॉरेनर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीजी, होटल व गेस्ट हाउस में आगुंतकों, कर्मचारियों और किराएदारों का सत्यापन संबंधी दस्तावेज की जांच की जा रही है। वहीं गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता की मानें तो पुलिस टीमों द्वारा होटल, पीजी व गेस्ट हाउस में जाकर रजिस्टर व रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस ने पीजी, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, होटल मालिकों को हिदायत है कि अगर कोई विदेशी नागरिक उनके यहां पर ठहरता है तो सी-फॉर्म के जरिए पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी जाए, अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस तक किसी भी प्रकार के ड्रोन, एयर क्राफ्ट, ग्लाइडर्स, एयर ब्लून्स, पतंगे व माइक्रो लाईट्स आदि उपकरणों पर विशेष नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति इन नियमों व आदेशों का उलंघना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button