Haryana
Trending

गणतंत्र दिवस को लेरक अलर्ट मोड़ पर सिरसा पुलिस।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- गणतंत्र दिवस को लेकर जहाँ पूरे देशभर में हाई अलर्ट है वही पंजाब और राजस्थान के साथ सटे सिरसा में भी रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड़ में दिखाई दे रही है। सिरसा के रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं डॉग सिक्योर्ड की मदद से सिरसा के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया है। जीआरपी थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने दावा किया है कि 26 जनवरी को लेकर रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है । रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की गहनता से चेकिंग की जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली व पंजाब के साथ लगते हरियाणा में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया है जिसको हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सिरसा में भी अनेक सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिरसा के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अनेक जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रेलवे पुलिस व सिरसा पुलिस रेलवे व बस स्टैंड में हर यात्री की चैकिंग के साथ साथ उनके सामान की भी गहनता से जांच की जा रही है और कहीं पर भी संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर कार्रवाई के लिए भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि सिरसा के रेलवे स्टेशन में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इन दोनों सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं रेलवे पुलिस अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सिरसा में सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। उन्होंने यात्रियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध सामान दिखने पर पुलिस को सूचना देने की अपील भी की है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button