

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में स्थित चाचा चौक के पास एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर लिया जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और झुलसी हुई अवस्था में उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित युवक जुबेर ने बताया कि वह पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी से कुछ दूर चाचा चौक पर अपने बच्चों के साथ रहता है उसने अपने ही पड़ोसी बबलू से काम के सिलसिले में साढ़े तीन लाख रुपए ब्याज पर लिए थे जिसकी एवज में बबलू ने उससे 10 परसेंट के हिसाब से ब्याज भी वसूला और वह बबलू को साढ़े तीन लाख मूल के अलावा चार लाख रुपए ब्याज के भी दे चुका था। इस दौरान बबलू ने उससे एक ट्रैक्टर भी निकलवा लिया जो कि वह उसने ही निकलवा कर दिया था। वहीं जुबेर ने बताया कि मूल और ब्याज सहित में वह बबलू को 7 लाख 50 हजार रुपए दे चुका था। उधर अब बबलू ट्रैक्टर के किस्तें भी नहीं भर रहा था जिसके चलते जब उसने बबलू से ट्रैक्टर की किस्त भरने के लिए कहा तो बबलू ने उसे जान से मारने की धमकी दी । जुबेर में मुताबिक आज से लगभग 8 महीने पहले बबलू ने ना केवल उसकी पिटाई की थी बल्कि उसके बेटे को भी बुरी तरह पीटा था जिसके चलते वह 8 महीने से घर से दूर कहीं जाकर रोजी-रोटी कमा रहा था वहीं से अपने बच्चों को रूपए पैसे घर चलाने के लिए भेजता था। लेकिन जैसे ही वह कल शाम को घर पहुंचा कि तभी बबलू को इसकी जानकारी लग गई और बबलू ने उसे फोन किया लेकिन उसने बबलू का फोन नहीं उठाया तब बबलू ने रात 2:00 बजे फिर उसे कई फोन किया जिसके बाद उसने बबलू का फोन उठा लिया इसके बाद बबलू ने उसे गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी बबलू की इसी प्रताड़ना से तंग आकर आज उसने घर की छत पर जाकर खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। पीड़ित जुबेर के मुताबिक वह बबलू के द्वारा बार-बार किए जा रही प्रताड़ना से तंग आकर पर्वतीय कॉलोनी पुलिस चौकी में भी कई बार शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। वहीं बबलू भी उसे बार-बार धमकियां देता था कि पर्वतीय कॉलोनी चौकी पुलिस उसके इशारे पर चलती है वह उसका कुछ भी नहीं बिगड़वा सकता इसी मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने आत्मदाह के खुद को आग लगा ली क्योंकि बबलू भी उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां दे रहा था उधर पुलिस भी उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। वहीं इस मामले में पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज राजेश ने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी इलाके के रहने वाले एक जुबेर नाम के व्यक्ति ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली जिसकी सूचना उन्हें तीन नंबर पुलिस चौकी से मिली थी जिसके बाद वह तीन नंबर स्थित एक निजी एक अस्पताल में पहुंचे जहां पर झुलसा हुए व्यक्ति का इलाज चल रहा है , लेकिन डॉक्टर ने उसे अनफिट फॉर स्टेटमेंट बताया जिसके चलते झुलसे हुए व्यक्ति के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं, बयान दर्ज होने के बाद जो भी उचित कानूनी कारवाही होगी वह अमल में लाई जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry