Haryana
Trending

चौपटा ब्लॉक के गांव कुम्हारियां के नशा तस्कर चढ़े गोगामेड़ी पुलिस के हत्थे।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के चौपटा ब्लॉक में कुम्हारियां गांव के नशा तस्कर गोगामेड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। टीम ने बुधवार शाम को हरियाणा के बाइक सवार युवक व युवती को 7.11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी पुलिस ने गोगाजी मंदिर के पीछे चक 7 जीजीएम की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी कर बाइक सवार मुकेश कुमार पुत्र शीशपाल नाई निवासी ढिलकी जाटान व विमला पत्नी रमेश कुमार जाट निवासी कुम्हारियां पुलिस थाना नाथूसरी चौपटा को 7.11 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवती विमला ने बताया कि बरामद हुआ चिट्टा रणधीर सहू निवासी भट्टू जिला फतेहबाद से खरीदा गया है। वहीं गिरफ्तार युवती विमला व उसके पति रमेश के विरूद्ध जिला श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना में चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस टीम में गोगामेड़ी थानाधिकारी संतोष, एचसी अक्षय कुमार, कांस्टेबल नरसीराम, मोनू, चालक राजेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल पुष्पा शामिल रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button