गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मार्ग नंबर 9 पर ओढ़ा से लेकर पनीवाला मोटा तक 26 जनवरी को दोपहर 12.00 से लेकर 1.30 तक किसान रोकेंगे अपने ट्रैक्टर: लखविंद्र सिंह ओलख।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा के ओढां क्षेत्र में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारी को लेकर गांव रोहिड़ावाली में किसानों ने मीटिंग की जिसमें भारतीय किसान एकता से किसान नेता लखविंद्र सिंह ओलख ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि किसान आंदोलन-2 के आह्वान पर व सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को देखते हुए हर किसान का ट्रैक्टर 26 जनवरी को सडक़ों पर होगा। सरकार द्वारा एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 347 दिनों से खनौरी, शंभू व रतनपुरा बॉर्डरों पर किसान धरने पर हैं। खनौरी मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 2 महीनों से आमरण- अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये को देखते हुए 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा। गांवों में ट्रैक्टर मार्च की तैयारी को लेकर मीटिंग की जा रही है। गांव रोड़ी में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए मीटिंग की जिसमें यह तय किया गया कि राष्ट्रीय मार्ग NH-9 ओढ़ा से लेकर पनीवाला मोटा तक साथ लगते सभी गांवों के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 तक डबवाली – सिरसा मार्ग की एक साइड में रोकेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry