Haryana
Trending

धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिक उत्सव।।

पंजुआना-(गुरनेब दंदीबाल):- शनिवार 25 जनवरी पंजुआना स्थित राजेंद्र पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री मतीजैस्मिन बावा (जुडिशियल मजिस्ट्रेट)ने शिरकत की। स्कूल के निदेशक श्री आकाश चावला जी और प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा अनेजा जी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री मती जैस्मिन बावा जी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। इसमें कव्वाली, राजस्थानी नृत्य ,हरियाणवी नृत्य ,समूह नृत्य पंजाबी विशेष रहा। पेड़ ने काटो लघु नाटिका और डांस की ओर से बच्चों ने पेड़ों की महत्वता के बारे में बताया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उन्हें ट्राफियां में सर्टिफिकेट दिए गए। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानो का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा अनेजा जी ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार जताया। और साथ ही यह भी बताया कि किस तरह मोबाइल के उपयोग में बच्चे व बड़े आज इस तरह उलझ गए हैं कि वह भावनात्मक एवं मानसिक रूप से समाज से दूर हो रहे है।। #newstodayhry @newstodoyhry

Related Articles

Back to top button