Haryana
Trending

76वें गणतंत्र दिवस पर स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों को दर्शाती आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों के माध्यम से संबंधित विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं को दर्शाया गया। वही स्वतंत्रता सेनानियों और विभाग में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्बोधन में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने 76वे गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को याद करते हुए कहा कि देश को ये दिन हमारे क्रांतिकारियों और शहीदो की कुर्बानियो के बदले में मिला है इसलिए आज उनको नमन करते हैं। आजादी पाने के लिए हमे बड़ा संघर्ष करना पड़ा वही उन्होंने कहा की आजादी के बाद देश ने तरक्की की है और देश नई बुलंदियों को छू रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ का लाभ देश के हर आम आदमी को मिला है। हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच व कुशल नेतृत्व में आज देश तरक्की की नई बुलन्दियों को छू रहा है। मुख्य अतिथि ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा देश की आज़ादी व आज़ादी के बाद हरियाणा के वीरों ने अपनी वीरता दिखाई। आज़ादी के बाद देश ने बहूत तरक्की की लेकिन अब भी देश के सामने चुनोतियाँ है। देश के प्रधानमंत्री ने देश की साख को बढ़ाया है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि अनेक फैसले देश की एकता के लिए किये गए फैसले है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button