Haryana
Trending

सिरसा जिला प्रशासन का अजीबो गरीब कारनामा आया सामने।।

सिरसा जिला प्रशासन का अजीबो गरीब कारनामा आया सामने।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा जिला प्रशासन का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है एक जिंदा व्यक्ति को मृत दिखा कर हर सरकारी लाभ से वंचित रखा गया। एक व्यक्ति को मरे हुए 30 साल हो गए लेकिन उसे जिंदा दिखा कर उसकी विधवा पत्नी की पेंशन काट दी। आपको बता दें कि सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया जोधका गाँव में पहुंचे, तो वहां के ग्रामीण के लोगों ने अपनी समस्या बताई तो एक अजीबो गरीब मामले का खुलासा हुआ कि एक जिंदा व्यक्ति को मृत दिखा कर हर सरकारी लाभ से वंचित रखा गया है। वहीं विधायक गोकुल सेतिया ने ADC ऑफिस में फोन लगाकर अधिकारी को फटकार लगाई। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया बोले कि बुजुर्ग अपने आप को जिंदा दिखाने के लिए एक साल से ADC ऑफिस के चक्कर काट रहा है। वहीं विधायक गोकुल सेतिया ने बुजुर्ग व्यक्ति के कागजात सही करने के निर्देश दिये। विधायक बोले अगर सोमवार तक कार्य नहीं हुआ तो ADC ऑफिस के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि विधायक गोकुल सेतिया लगातार प्रशासनिक ढांचे में हो रहें भ्रष्टाचार और बेईमानी कि लगातार पोल खोल रहें है। इस मामले से पहले दर्जनों विभागों में जाकर भ्रष्टाचार कि पोल खोल चुके है। विधायक गोकुल सेतिया लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहें है और अधिकारीयों को नशीहत दे रहें है कि सिरसा में रहना है तो कोई भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे चाहे वो किसी भी लेवल का अधिकारी क्यों न हो।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button