Haryana
Trending
अलीकां में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।।
अलीकां में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां में पूर्व सरपंच शाम लाल मैहता की याद में उनके सुपुत्र समाजसेवी एडवोकेट संजय मैहता ने गांव अलीकां में अपने निवास पर रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 50 लोगों के वीपी चैक शुगर चैक व स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी। वहीं टीम ने लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दूध, दही, पौष्टिक आहार, भोजन में हरी सब्जियां अधिक खाने की सलाह दी।। #newstodayhry @newstodayhry