Haryana
Trending

सीडीएलयू अनुबंधित टीचिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा चौधरी देवीलाल युनिवर्सिटी सिरसा में विश्वविद्यालय की अनुबंधित टीचिंग एसोसिएशन की कार्यकारिणी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह जानकारी एसोसिएशन की कैशियर व प्रवक्ता डा. वन्दना तथा महासचिव डा. प्रदीप कम्बोज ने संयुक्त रूप से प्रैस को जारी बयान में बताया कि पिछले कुछ महीनों से मीडिया में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की तरफ से कई प्रकार के नकारात्मक समाचार टीचिंग एसोसिएशन के नाम पर जारी किए जा थे, जिस कारण से विश्वविद्यालय में गलत संदेश व वातावरण पनप रहा था। एसोसिएशन पूरी तरह से इस प्रकार के समाचारों का खण्डन करता है। समाचार पत्रों से एसोसिएशन का कोई भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। अगर भविष्य में एसोसिएशन के खिलाफ कोई इस प्रकार के समाचार प्रकाशित होते हंै तो एसोसिएशन उस पर कड़ा संज्ञान लेगी, वहीं इस संबंधी सीडीएलयू प्रशासन को भी अवगत करवा दिया गया है। प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि शीघ्र आगामी मीटिंग करके नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के लिए विश्वविद्यालय का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा हम सभी विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पूरे सहयोग के साथ काम करेंगे, ताकि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर डा. नरसी राम के नेतृत्व में विकास को नई दिशा व दशा मिल सकें और छात्र उच्च स्तर की शिक्षा अर्जित कर सकें।। #Newstodayhry @Newstodayhry

Related Articles

Back to top button