Haryana
Trending

सेल टेक्स विभाग में गड़बड़ी का मामला।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा सेल टेक्स विभाग में अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर किए जा रहे करोड़ों रुपए के गड़बड़झाले में बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने पर शिकायतकर्ता ने सीएम हाऊस का दरवाजा खटखटाया है। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट में अपील दायर करने का भी मन बनाया है। धरनारत क्रप्शन फ्री इंडिया से जसकौर सिंह व राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति सदस्य गुरलाल सिंह ने बताया कि सेल टेक्स में पिछले कुछ समय से बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का खेला जारी है। अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर सरकारी खजाने को मोटा चूना लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार नहीं, तीन बार शिकायतें करने के बाद भी सेल टेक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है। जसकौर सिंह ने कहा कि अधिकारी सरकार व हाईकोर्ट के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हंै। अधिकारियों द्वारा हाईकोर्ट में गलत तथ्य व जानकारी देकर कोर्ट को भी गुमराह किया गया है। हाईकोर्ट को अधिकारियों की इन्हीं कारगुजारियों का पर्दाफाश करने के लिए अपील दायर कर सच सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। जसकौर सिंह ने कहा कि सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात करे, लेकिन अधिकारी सरकार की छवि को खराब करने का काम कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि सीएम हाऊस में उनकी इस मामले को लेकर बातचीत हुई है और मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा गया है। मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा, ताकि दोषी अधिकारियों को सजा मिल सके।। #Newstodayhry @Newstodayhry

Related Articles

Back to top button