Haryana

गुरुग्राम-SPR रोड़ पर फिर चला डीटीपी का बुलडोजर।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ Gmda लगातार कारवाई करता नजर आ रहा है। आज इसी कड़ी में सरकारी जमीन और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर शहर का साैंदर्य बिगाड़ने वाले लोगों को चेतावनी दी गई और अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया गया। वहीं आज कारवाई करते हुए नोडल अधिकारी ने एसपीआर रोड़ पर 3 एकड़ सरकारी जमीन लोगों द्वारा बनाई गई झुग्गियों और नर्सरी पर बुलडोजर चलाया। वही एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव के नोडल ऑफिसर आर एस बाठ ने एसपीआर रोड़ पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सामने आया कि दिल्ली और आसपास एरिया में रहने वाले लोगों द्वारा ग्रीन बेल्ट अथवा सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इन लोगों ने यहां रेस्टोरेंट, नर्सरी सहित अन्य तरीके अपनाकर सरकारी जमीन को निजी उपयोग में लेना शुरू कर दिया और इसे कमाई का साधन बना लिया। जब यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वह तो केवल अपनी सेलरी लेने के लिए काम करते हैं, बाकी कार्य तो उनके आकांओं द्वारा किया जाता है। वहीं बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्थाई व अस्थाई निर्माण कर देते हैं और इस जमीन के जरिए कमाई के साधन तैयार किए जाते हैं।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button