Haryana
Trending

एसडीएम ने स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण।।

एसडीएम ने स्कूल बसों का किया औचक निरीक्षण।।

ऐलनाबाद-(राजरतन पारीक):- एसडीएम राजेश कुमार ने वीरवार को निजी स्कूल बसों का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने बसों में स्पीड गवर्नर, बसों पर पीला पेंट, संचालक का नाम, फिटनेस प्रमाणपत्र, चालक का वैध लाइसेंस, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जांच की। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि सभी मानक बच्चों की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि उनके वाहन पूर्ण रूप से फिट और सुरक्षित हों, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं एसडीएम ने निजी स्कूल संचालकों को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल संचालक इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button