PUNJABUncategorized
Trending

सरकार द्वारा मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए दातासिंहवाला- खनौरी किसान मोर्चे पर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर बैठे।।

खनौरी बॉर्डर-(मनदीप कौर):- आज खनौरी किसान मोर्चा पर परसों रोज से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला गया, जिसके बाद कीर्तनी जत्थों द्वारा संगत को कीर्तन से निहाल किया गया। आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब, आनंदपुर साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह जी ने खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डलेवाल जी से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। किसान नेताओं ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल जी की भावना थी कि वह गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने माथा टेके, इसलिए उन्हें स्ट्रक्चर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में पंडाल में लाया गया यहां वह गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने नतमस्तक हुए।उसके बाद उन्हें शारीरिक कमजोरी के कारण ट्रॉली में वापस लाया गया कमजोरी के कारण उन्हें बुखार हो गया है, वे जरा सी भी हरकत बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि 13 फरवरी 2024 से जायज मांगों को लेकर रतनपुरा, खनौरी और शंभू बॉर्डरों पर चल रहे मोर्चे का एक साल पूरा होने पर 11 फरवरी को रतनपुरा, 12 फरवरी को खनौरी और 13 फरवरी को शंभू किसान महापंचायतों का आयोजन किया जाएगा। किसान मोर्चों में देशभर से लाखों किसान शामिल होंगे, जिसमें देशभर में गांव-गांव बैठकें कर लोगों को एकजुट किया जा रहा है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button