Uncategorized
Trending

फसल बाड़ी और सुख समृद्धि के लिए पीर खाना में लगाया वार्षिक भंडारा।।

फसल बाड़ी और सुख समृद्धि के लिए पीर खाना में लगाया वार्षिक भंडारा।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां में नहर पुल व सहारणी रजवाहे के पास स्थित रहमत पीरां दी पीर खाने में वीरवार को आसपास खेतों, ढाणियों और गांव वासियों के सहयोग से क्षेत्र में हरियाली, खुशहाली, अच्छी फसल बाड़ी और सुख समृद्धि के लिए दुसरे वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। पीर खाने में आयोजित भंडारा में श्रद्धालुओं ने शिरकत की और सुबह से शाम तक आयोजित इस भंडारे में हलवा, छोले भटूरे, मीठ्ठे चावल का लंगर ग्रहण किया। वार्षिक भंडारे को सफल बनाने में समस्त सेवादारों का सराहनीय योगदान रहा, वहीं इस रास्ते से आने-जाने वाले राहगीरों को रोककर उन्हे लंगर ग्रहण करवाया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button