Haryana
Trending

CIA कालांवाली टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों रुपए की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बड़ी खेप की बरामद।।

CIA कालांवाली टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों रुपए की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बड़ी खेप की बरामद।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में सीआईए कालांवाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर मंडी कालांवाली में लाइफ केयर फार्मेसी मेडिकल पर 31,200 नशीली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर मैडीकल सील किया गया।
इस सम्बन्ध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि एस आई महेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ बराए गश्त पड़ताल अपराध व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु तारुआणा रोड़ नजदीक फ्लाईओवर के पास मौजूद थे तभी गाँव तारुआणा की तरफ से एक गाड़ी वैगनार आती दिखाई दी। जिसको एसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से चेकिंग के लिए रुकवाया तथा चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम गुरदीप सिंह गिल पुत्र लखबीर सिंह निवासी गांव सुखचैन बताया। एसआई ने मादक पदार्थ होने के शक पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की पिछली सीट पर रखे एक कार्टून में 90 डिब्बे Pregabalin capsules signore (27,000 कैप्सूल) तथा 12 डिब्बे Tapentadol Tablet (3,600 गोलियां) बरामद हुई। गुरदीप सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह यह कैप्सूल व गोलियां जगदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी मिर्जा आणा पंजाब के मंडी कालांवाली मे स्थित लाइफ केयर फार्मेसी मेडिकल पर देने जा रहा हूं। एसआई साथी कर्मचारियों व गुरदीप सिंह उक्त के साथ गाड़ी वैगनार न. HR26-7277 सहित लाइफ केयर फार्मेसी मंडी कालांवाली पर पहुंचे फिर एसआई ने सिरसा ड्रग इंस्पेक्टर को हालात के बारे में अवगत करवाकर लाइफ केयर फार्मेसी मंडी कालांवाली पर पहुंचने का निवेदन किया। जो ड्रग इंस्पेक्टर को उक्त कैप्सूल व गोलिया पेश की व उनके साथ लाइफ केयर फार्मेसी का निरीक्षण किया तो तलाशी में 1 डिब्बा Pregabalin capsules signore (300 कैप्सूल) व एक डिब्बा Tapentadol Tablet (300 गोलिया) बरामद हुई। जिस पर कार्यवाही करते हुए लाइफ केयर मेडीकल को सील किया गया। उन्होने बताया कि भविष्य में यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वहीं नशीली गोलियां बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button