Haryana
Trending

फरीदाबाद WTC और भूटानी बिल्डर के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन,500 करोड़ के फ्रॉड का लगाया आरोप।।

फरीदाबाद WTC और भूटानी बिल्डर के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन,500 करोड़ के फ्रॉड का लगाया आरोप।।

फरीदाबाद-(शिवम शर्मा):- फरीदाबाद में WTC और भूटानी ग्रुप के बिल्डरों के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की, प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दफ्तर के बाहर पहुंचे और दोनों बिल्डर कंपनी के ऊपर उनके साथ फ्रॉड करने के आरोप भी लगाए, लोगों के आरोप हैं की बिल्डर ने पहले wtc कंपनी के नाम से उन्हें प्लॉट 20 से 25 हजार रूपए गज दिए, लेकिन आपस में सांठ- गाँठ करके भूटानी ग्रुप के साथ मिलीभगत की और उनके बुक कराए प्लॉट को अब 50 से 60 हजार रूपए में देने की बात कर रहे हैं। फरीदाबाद में सैंकडों की संख्या में लोग इस फ्रॉड से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि फ्रॉड से फरीदाबाद के लोगों को लगभग 500 करोड़ का चूना लगाया गया है, आज कैबिनेट मंत्री से मिले उन्होंने जल्दी ही इस मामले को निपटाने की बात की है। वहीं पीड़ित लोगों के मुताबिक पिछले दिनों हुई ग्रिएवंस की बैठक में भी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने आरोपी बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला, बिल्डरों के खिलाफ कई FIR भी दर्ज हैं फिर भी प्रसाशन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button