Haryana
Trending

पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा ने किया पलटवार।।

दिल्ली-(पायल शर्मा):- पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं HLP सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जहर वाले बयान पर केजरीवाल पर पलटवार किया है। गोपाल कांडा ने कहा यमुना में जहर वाला बयान निंदनीय है। वहीं गोपाल कांडा ने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा और यूपी की जनता को गाली दी है। यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाना बहुत गलत है। सुप्रीमो गोपाल कांडा ने दिल्ली में रहने वाले हरियाणा के लोगों से अपील की, कि जनता 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल को करारा जवाब दे। वहीं गोपाल कांडा ने अपने ब्यान में कहा कि हरियाणा के लोग पानी में जहर मिलाकर पिलाने वाले लोग नहीं है। हरियाणा की जनता सबका सम्मान करना जानती है। हरियाणा का जन – जन सीएम नायब सैनी के साथ है। गोपाल कांडा ने दिल्ली चुनाव को लेकर उद्योगपति, व्यापारी और बिल्डरों से अपील की, कि वह 5 फरवरी को दिल्ली के भविष्य के लिए वोट करें।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button