Haryana
Trending

हनुमान मंदिर में 38 वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।।

हनुमान मंदिर में 38 वां मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- बिजलीघऱ में स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को बाला जी महाराज का श्रृंगार रूल्दु राम जी के सुपुत्र प्रदीप जैन व लवलीन जैन ने करवाया, संतोषी माता का श्रृंगार मंगत मिश्री फर्म की ओर डालचंद ने करवाया, शंकर भगवान का श्रृंगार जसकरण सिंह ने करवाया। इस उपलक्ष्य में शनिवार रात्रि जागरण में चुनमुन एंड पार्टी ने बाला जी महाराज का गुणगान किया और सुन्दर झाँकिया निकाली मंदिर कमेटी के प्रमुख सदस्य सुरेश कुमार, कृष्ण लाल, पंकज सिंगला, विक्रम काला ने पूजा अर्चना करवाई। रविवार को सुबह गिरधारी लाल शास्त्री ने वेद मंत्रो का उच्चारण करके हवन यज्ञ करवाया मुख्य यजमान लवलीन जैन, सुभाष रामपुरिया, अक्षय फग्गू वाले, विशिष्ट पीपली वाले, नीटा गोयल, संजू गोयल व उनके पिता गाँधी गोयल ने सहपरिवार यज्ञ में आहुति डाले मंदिर कमेटी की ओर से सभी को आशीर्वाद दिया गया। इसके बाद बाला जी महाराज का भंडारा लगाया गया जिसमें सभी भक्तो ने हज़ारों की संख्या में पहुंचकर बाला जी महाराज का आशीर्वाद लिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button