Haryana
Trending

बेसहारा पशुओं के लिए गुरुग्राम नगर निगम करा रहा है गौशाला का निर्माण।।

बेसहारा पशुओं के लिए गुरुग्राम नगर निगम करा रहा है गौशाला का निर्माण।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम में बढ़ रही बेसहारा पशुओं की समस्या को देखते हुए नगर निगम अब एक नई गौशाला का निर्माण कर रहा है। यह गौशाला गुरुग्राम के बलियावास में बनाई जा रही है। जिसका निर्माण चार एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। इस गौशाला में बेसहारा और सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रखने का काम किया जाएगा। दरअसल गुरुग्राम नगर निगम के द्वारा फिलहाल दो गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन वहां पहले ही पशुओं की संख्या ज्यादा है इसलिए नगर निगम चार एकड़ की जमीन पर एक और गौशाला का निर्माण कर रहा है। इस गौशाला में 2000 से ज्यादा पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी। वहीं गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर की माने तो निगम के द्वारा दो एजेंसी को ठेका दिया हुआ है जो सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को गौशाला में छोड़ने का काम करती है और नई गौशाला बनने के बाद सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं को यह एजेंसी उस नई गौशाला में पहुंचने का काम करेगी। गौरतलब है कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं की वजह से कई बार हादसे भी होते हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए नगर निगम नई गौशाला का निर्माण कर रहा है जिसका निर्माण अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button