गुरुग्राम पुलिस ने थार ड्राइवर का 21 हज़ार 500 का चालान किया।।
गुरुग्राम पुलिस ने थार ड्राइवर का 21 हज़ार 500 का चालान किया।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम के सोहना इलाके में ट्रेफिक रूल तोड़ने और पुलिस का सायरन थार पर लगा दबंगई दिखाना थार ड्राइवर को उस समय महंगा पड़ गया जब ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने उसका 21 हजार 500 रुपए का चालान कर थार को इम्पाउंड कर लिया। दरअसल सोहना पुलिस को पिछले काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक थार चालक अपनी गाड़ी पर ब्लेक फ़िल्म लगा कर व पुलिस का सायरन बजा कर स्कूल एवम कालेज की छात्राओं को परेशान कर रहा है। इस पर सोहना ट्रेफिक पुलिस ने नाका बंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो जांच के दौरान एक युवक काली थार को लेकर वहां पहुचा। पुलिस ने थार पर ब्लैक फ़िल्म चढ़ी देखी और उसे उतारना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मी अभी ब्लैक फ़िल्म को उतार ही रहे थे कि उनकी नजर थार में लगे सायरन पर पड़ी। पुलिस कर्मियों ने जब थार के कागज दिखाने को कहा और सायरन की परमिशन के बारे में पूछा तो युवक कागज नही दिखा सका। इस पर पुलिस ने थार को इम्पाउंड कर लिया और थार के ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपए का चालान काट उसके हाथ मे थमा दिया।
थार ड्राइवर का 21 हजार 500 रुपए का चालान कर गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को स्पष्ट मैसिज देने की कोशिश की गई है कि अगर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमो का पालन नही किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की चेकिंग के अगला शिकार आप भी हो सकते है। वहीं गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने लोगो से ट्रैफिक चालानों में काटे जा रहे हज़ारो रुपये के चालानों से भयभीत न होकर नियमो की पालना व वाहनों के कागजात साथ मे लेकर चलने की अपील की है।
गुरुग्राम पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले को बख्सा नही जाएगा। मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद लोगों में तो भय बना हुआ है। पुलिस की तरफ से लोगों से अपील भी जा रही है कि उन्हें चालान की मोटी रकम से बचना है तो ट्रैफिक नियमों का पालन करे। बहरहाल अभी यही कयास लगाए जा रहे है कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नजर आएगी।। #newstodayhry @newstodayhry