अंबाला में आज परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन देखने को मिला।।
अंबाला में आज परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन देखने को मिला।।

अंबाला-(राहुल जाखड़):- अंबाला में आज एक बार फिर परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन देखने को मिला। बताया जा रहा है कि इस बार मंत्री अनिल विज ने अंबाला नारायणगढ़ रोड़ पर खुद उतर के डंपर और बड़े वाहनों के चालान किए। खामियां मिलने पर वाहन चालक को थाने जाने को कहा। इस दौरान डीएसपी और आरटीओ को भी फटकार लगते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि आरटीओ साहब आदेश नहीं सुनते। विज ने खुद वाहनों की चेकिंग की और इंचीटेप से बड़े वाहनों की हाइट नापी। वहीं ड्राइवर नशे में मिलने पर उनके मेडिकल करवाने के भी आदेश दिए। इस बारे में जानकारी देते हुए विज ने कहा कि जब वे राजस्थान गए थे तो वापिस आते वक्त उन्होंने RTA को नाका लगाने के आदेश दिए थे लेकिन जब नाका नहीं लगा तो उन्हें खुद सड़क पर उतरना पड़ा तो बड़े वाहनों की जांच की इस दौरान सभी के डॉक्युमेंट्स चेक किए। वहीं खामियां पाए जाने पर कारवाई के भी आदेश दिए, और जो चालक नशे में लग रहा था उसके मेडिकल के आदेश दिए।। #newstodayhry @newstodayhry