सिरसा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई रोडवेज बस।।
सिरसा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई रोडवेज बस।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- 144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए सिरसा रोडवेज डिपो से विशेष बस सेवा शुरू की गई है। सिरसा से गुड़गांव वाया दिल्ली होते हुए यह बस 976 किलोमीटर का सफर 15 घंटे में तय कर प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद यही बस अगले दिन शाम 5 बजे प्रयागराज से वापिस सिरसा के लिए रवाना होगी। आज पहले दिन सिरसा से प्रयागराज के चली बस को रोडवेज डिपो सिरसा के ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि इस बस से प्रयागराज जाने के लिए प्रत्येक सवारी को 1234 रूपये किराया देना होगा। आज पहले दिन बस में सवार होकर प्रयागराज जाने वाली सभी 9 सवारियां ने बस सेवा शुरू करने के लिए रोडवेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से उनकी महाकुंभ में स्नान करने की इच्छा पूरी होगी। वहीं रोडवेज के ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार ने मीडिया को बताया कि एसीएस महोद्य के निर्देश पर प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों से प्रयागराज के लिए बसों को रवाना किया जा रहा है। इसी कड़ी में सुबह 10 बजे सिरसा से भी प्रयागराज के लिए बस को रवाना किया गया। करीब 15 घंटे का सफर तय कर यह बस प्रयागराज पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सिरसा से प्रयागराज की दूरी करीब 976 किलोमीटर है। यह बस सिरसा से चलकर फतेहाबाद, हिसार, महम, बेरी होते हुए गुड़गांव पहुंचेगी। इसके बाद दिल्ली से होते हुए प्रयागराज जाएगी। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन सिरसा से मात्र 9 सवारियां लेकर बस रवाना हुई। उन्हें उम्मीद है कि कल से क्षमता के अनुसार सवारियां बस में सवार होंगी और महाकुंभ यात्रा का लाभ उठाएंगी।। #newstodayhry @newstodayhry