सिरसा नगर परिषद चुनाव, 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन।।
सिरसा नगर परिषद चुनाव, 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन।।

सिरसा_(राजरतन पारीक):- सिरसा नगर परिषद के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोड़कर कार्य दिवस में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद के प्रधान पद के लिए लघु सचिवालय स्थित कमरा नं 40, न्यायालय कक्ष उपमंडल अधिकारी (ना.) में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसी प्रकार नगर परिषद के सदस्य के लिए वार्ड नंबर 1 से 12 तक के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर 20, न्यायालय कक्ष तहसीलदार, वार्ड नंबर 13 से 22 तक के लिए कमरा न. 48, न्यायालय कक्ष जिला राजस्व अधिकारी तथा वार्ड 23 से 32 के लिए कमरा न. 32, न्यायालय कक्ष उपायुक्त में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 फरवरी को प्रात: 11.30 बजे की जाएगी। इसी प्रकार 19 फरवरी को प्रात: 11 से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 12 मार्च को प्रात: 8 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।। #newstodayhry @newstodayhry