Haryana
Trending

पंजाब में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में डीसी को सौंपा ज्ञापन।।

पंजाब में बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने के विरोध में डीसी को सौंपा ज्ञापन।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सशक्त भीम समाज (एसबीएस) सिरसा टीम ने 26 जनवरी 2025 को अमृतसर, पंजाब में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के विरोध में उपायुक्त सिरसा के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा। वहीं ज्ञापन देने आए सशक्त भीम समाज टीम के साथी कर्मबीर सिंह, धर्मपाल भाट्टी, बिल्लू सिंह, सुरजीत कुमार, जगदीश चंद्र ने बातया कि भारत के संविधान के जनक, समाज सुधारक और सामाजिक न्याय के प्रतीक बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का भारत के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में अत्यंत योगदान रहा है। संपूर्ण भारतीय समाज, विशेष रूप से दलित समुदाय, बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने और इसे अपमानित करने वाले लोग हमारे देश के लोकतंत्र के विरोधी हैं। ये लोग हमारे संविधान की प्रस्तावना में निहित स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मौलिक मूल्यों के भी विरोधी हैं। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि इस घटना की एक स्वतंत्र और निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, ताकि सभी दोषियों की पहचान कर सख्त सजा दी जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button