Haryana
Trending

नरवर तहसील क्षेत्र में ग्वालियर एयर फोर्स का फाइटर जेट हुआ क्रॉस।।

नरवर तहसील क्षेत्र में ग्वालियर एयर फोर्स का फाइटर जेट हुआ क्रॉस।।

शिवपुरी-(करमजीत कौर):- शिवपुरी जिले में नरवर तहसील क्षेत्र के देहरेटा सानी गांव के पास खेत में एयरफोर्स का फाइटर जेट विमान क्रॉस हो गया। विमान में सवार पायलट पैराशूट की मदद से जमीन पर गंभीर हालत में उतरा। इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। जानकारी मिलते ही करैरा एसडीएम एसडीओपी नरवर तहसीलदार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं ग्वालियर एयर फोर्स ने टीम के साथ सेना को दो हेलीकॉप्टर के साथ घटना स्थल पर भेजा जिसमें पायलट और उसके सहयोगी जवान को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सा के लिए टीम वापिस ग्वालियर के लिए रवाना हुई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button