Haryana
Trending

गुरुग्राम-पद यात्रा कर रवीना टिंकू कुमार ने पेश की भाजपा से मजबूत दावेदारी।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- गुरुग्राम नगर निगम चुनावो का बिगुल बजते ही चुनाव लड़ने के इक्छुक उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में सक्रिय हो गए है। इसी कड़ी में गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड नंबर-34 से रवीना टिंकू कुमार ने ताल ठोकते हुए पार्षद की मजबूत दावेदारी पेश की है। वार्ड नंबर-34 में चुनावी कार्यालय खोल रवीना टिंकू कुमार ने पदयात्रा कर लोगो से अशीर्वाद लिया। पूरे विधिविधान से हवन यज्ञ कर राजेंद्रा पार्क में कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

वहीं रवीना टिंकू कुमार की माने तो उनके वार्ड में बिजली, पानी व सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का भारी आभाव है। सड़के टूटी पड़ी है। अगर वार्ड की जनता ने उन्हें आशिर्वाद दिया तो वह सबसे पहले वार्ड नंबर-34 में सीवर की बड़ी लाइन डलवाने की पहल करेगी, जिससे वार्ड के निवासियों को गंदगी से निजात मिल सके। रवीना भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य भी है। उन्हें गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और पार्टी का साथ भी मिला हुआ है, जिससे वह वार्ड के लोगो की समस्याओं का समय पर समाधान करवाती रहती है।

वहीं रवीना ने कहा कि महिलाओं को लेकर वह कुछ खास कार्यक्रम चला रही है। जिसमे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने जैसे अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जिससे वह अपने और अपने परिवार का भरणपोषण कर सके। उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो को ध्यान में रखते हुए पार्षद का चुनाव लड़ने की अनुमति जरूर देगी और वह वार्ड नंबर-34 में कमल खिलाने के काम करेगी। इसके अलावा उनकी पहली प्राथमिकता माताओं और वाहनों को पेंशन के लिए रेलवे लाइन पार न जाना पड़े इसकी व्यवस्था वार्ड नंबर-34 में ही हो को करने का प्रयास रहेगा। जनता का आशीर्वाद उनके साथ रहा तो वह वार्ड नंबर-34 को आदर्श वार्ड बना कर दिखेंगी।

वहीं पार्षद उम्मीदवार रवीना ने कहा कि अगर वार्ड नंबर-34 के लोगों ने मुझे अपना कीमती मत देकर पार्षद बनाया तो मेरी सबसे पहले मेरे वार्ड के लिए प्राथमिकता रहेगी कि मैं उनकी समस्याएं दूर करूंगी जैसे की उन्होंने बताया की सबसे बड़ी समस्या वार्ड नंबर-34 में सीवर पानी की है और थोड़ी सी बारिश में जलभराव जैसे हालात हो जाते हैं वहीं उन्होंने बताया कि लोगों की तमाम समस्याएं मेरे सामने आ रही हैं जिनका समाधान अब पार्षद बनकर रवीना रिंकू कुमार करेंगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button