Haryana
Trending

राजकीय उच्च विद्यालय तारूआणा में गणित व विज्ञान विषय के स्टेम मेले का आयोजन किया गया।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- राजकीय उच्च विद्यालय तारूआणा में गणित व विज्ञान विषय के स्टेम मेले का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों ने गणित व विज्ञान से सम्बंधित अपने-अपने मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई। वहीं सीआरसी श्री विनोद प्रकाश प्राधानाचार्य राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादू व पंजाबी प्रवक्ता श्री अवतार सिंह राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादू ने लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ गणित व विज्ञान के अध्यापकों की प्रशंसा की व समूह विद्यालय परिवार को कार्यक्रम आयोजन की बधाई दी। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय प्रभारी श्री हरदीप सिंह पंजाबी अध्यापक, श्री शिवराज सिंह, श्री मनीष शर्मा, श्रीमती सीमा रानी, श्रीमती रमनदीप कौर, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती वीरपाल कौर, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती सदीप कौर, ख़ुशदीप कौर, श्री विजय कुमार, श्री सुरिन्द्र कुमार, एस एम सी प्रधान व सदस्यों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया। वहीं अध्यापकों व कार्यक्रम में आये सदस्यों द्वारा बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के लिए बच्चों की हौंसला अफ़जाई की गई।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button