ओढ़ा में एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत।।
ओढ़ा में एक सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत।।


कालांवाली-(पवन शर्मा):- नैशनल हाईवे पर ओढ़ा माइनर के पास एक सड़क दुर्घटना में 56 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर को सिरसा की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ट्रैक्टर चालक 56 वर्षीय बिकर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह निवासी ओढ़ा की मौके पर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बिकर सिंह पशु चारा तुड़ी बेचकर भोला सिंह के साथ सिरसा से ओढ़ा वापस आ रहा था। बिकर सिंह ट्रैक्टर चला रहा था जबकि भोला सिंह ट्राली में बैठा था तभी ओढ़ां माइनर के पास सिरसा से ही आ रहे ट्रक नंबर HR 61C9309 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्राली की हुक निकल जाने पर ट्रैक्टर पलट गया और चालक बिकर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्राली में बैठे भोला सिंह को मामूली चोटे लगी। सूचना मिलने पर ओढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक बिकर सिंह व घायल ट्रक चालक को अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर सुशील पुत्र सतीश कुमार निवासी बवानी खेड़ा जिला भिवानी नशे से धूत होकर गाड़ी चला रहा था। इस टक्कर में ट्रक चालक सुशील भी घायल हो गए जिसे ओढ़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करवाया गया और वहां से नागरिक अस्पताल सिरसा रैफर कर दिया. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के पिता बख्तावर सिंह की डेढ़ महीना पहले ही मृत्यु हुई थी।। #newstodayhry @newstodayhry