Haryana
Trending

बलिदानी किसानों की याद में झिड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव झिड़ी स्थित गुरुद्वारा साहिब में शहीद बाबा दीप सिंह यूथ क्लब व नगर निवासियों के सहयोग से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान बलिदानी किसानों की याद में गांव झिड़ी, गुरुद्वारा साहिब में यह रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए 52 लोगों ने अपना रजिस्ट्रशन करवाया था। वहीं सिरसा से शिव शक्ति ब्लड बैंक की टीम में शामिल डॉक्टर आर एम अरोड़ा , सुनेना अरोड़ा आदि द्वारा 47 युनिट रक्त संचय किया गया। डॉक्टर आर एम अरोड़ा ने उपस्थित रक्तदाताओं को बताया कि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि रक्तदान करने से पहले स्वास्थ्य की सही जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किसान संगठनों के पदाधिकारियों, क्लब सदस्यों, समाजसेवी एवं गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button