एक साल पूरा होने पर खनौरी बॉर्डर पर 12 फरवरी को होगी किसान महापंचायत: सुनील नैन।।
एक साल पूरा होने पर खनौरी बॉर्डर पर 12 फरवरी को होगी किसान महापंचायत: सुनील नैन।।


सिरसा-(अक्षित कंबोज):- भारतीय किसान एकता बीकेई टीम से सुनील नैन ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित केंद्र सरकार द्वारा मानी हुई 12 मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से चल रहे किसान आंदोलन पार्ट-2 के एक साल पूरा होने पर तीनों बॉर्डर पर 11 फरवरी रतनपुरा (संगरिया), 12 फरवरी खनौरी बॉर्डर व 13 फरवरी शंभू बॉर्डर पर ऐतिहासिक किसान महापंचायतें होंगी, जिसके लिए बीकेई टीम ने सिरसा जिले के गांवों में जनसंपर्क अभियान चला रखा है। नैन ने कहा कि बड़ी संख्या में किसान 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर पहुंचेंगे। आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक (भारत) व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फार्मों के सीनियर किसान नेता किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। बीकेई टीम गांव-गांव जाकर किसानों को 12 फरवरी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील कर रही है। इसी के चलते गांव खारिया में बीकेई टीम ने मीटिंग कर आगामी रणनीति बनाई। राकेश भांभू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के साथ लगते गांव बचेर, नथोर, कालूआना, मम्मड़, मतूवाला, सेनपाल, सादेवाला, बनी, बाहिया सहित डबवाली क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में किसान 11 फरवरी को रतनपुरा (संगरिया) में होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचेंगे। मीटिंग में राहुल नैन, प्रवेश नैन, अजीज खान, अरविन्द न्योल, अमन नैन, संदीप न्योल, अनूप जैलदार, मनीष नैन, अनिल कासनिया, अमित जांगड़ा, मोहित बैनीवाल, मोहित नैन, हरीश जैलदार, मनीष पेंसिया, जय नैन, हनीश नैन, मोनू गोयल, शिवम जेलदार, राकेश भांभू आदि किसान मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry