Haryana
Trending

विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया हलके में धन्यवादी दौरा।।

विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया हलके में धन्यवादी दौरा।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने आज अपने हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। गांव खैरेकां, सहारणी, बप्पां, झिड़ी, पंजमाला, झोरडऱोही, बीरूवालागुढ़ा, ढाबां, भंगु, छतरियांवाली, रघुआना, आनंदगढ़, दौलतपुर खेड़ा व बड़ागुढ़ा आदि में मतदाताओं से संपर्क साधते हुए विधायक केहरवाला ने कहा कि जो सम्मान और प्यार कालांवाली हलके के मतदाताओं ने उन्हें दिया है, वे उसके लिए सदैव उनके आभारी रहेंगे। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पूर्व के पांच सालों की तरह अगले पांचों साल भी कालांवाली के प्रत्येक नागरिक के हितों के लिए वे पूरे जी जान से संघर्ष करेंगे और उन्हें अधिकाधिक सुविधाएं मयस्सर करवाएंगे। वहीं विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि बेशक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी मगर वे अपने स्तर पर अपने हलके के नागरिकों को विकास के मामले में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं महसूस होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे हलकावासियों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर उनके साथ बलदेव सिंह मराड, होशियार सिंह नेजाडेला, जर्मन भंगु, मंदीप सिंह लकड़ांवाली, सोहन सिंह थिराज, दीप्पी बराड़, नाजम सिंह, रमेश खैरेकां, रमेश वैदवाला, कर्ण बिश्रोई व सुनील बिश्रोई पथेड़ा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button