PUNJAB
Trending

हरियाणा निकाय चुनाव: कांग्रेस ने दावेदारों से मांगे आवेदन।।

हरियाणा निकाय चुनाव: कांग्रेस ने दावेदारों से मांगे आवेदन।।

चंडीगढ़-(उमंग श्योराण):- निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान ने बताया कि जो भी उम्मीदवार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे 11 फरवरी तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और बेहतर प्रत्याशी चयन के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पार्टी नेतृत्व ने सभी जिलों में सक्रिय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को आवेदन भेजने का निर्देश दिया है, ताकि सही उम्मीदवारों का चयन किया जा सके।

वहीं निकाय चुनाव को लेकर चंडीगढ़ और हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस के इस फैसले के बाद टिकट के दावेदारों में हलचल बढ़ गई है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि योग्य और जनहित में काम करने वाले नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

गौरतलब है कि निकाय चुनाव को सभी दल गंभीरता से ले रहे हैं और मजबूत रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस की इस प्रक्रिया से आने वाले दिनों में उम्मीदवारों की स्थिति और साफ हो जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button