Haryana
Trending

बड़ागुढ़ा ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम न आने पर अलीकां के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।।

बड़ागुढ़ा ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लिस्ट में नाम न आने पर अलीकां के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- खंड कार्यालय बड़ागुढ़ा में गांव अलीकां से ग्रामीणों ने धरना लगाया और अफसरशाही के खिलाफ गरजे। धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों के नाम नहीं आए हैं और जिनके नाम आए भी थे उनके भी नाम काटे दिए गए कि इनके पास पक्के मकान है जबकि उनके पास कच्चे मकान है उनका कहना था कि बार बीडीपी ओ कार्यालय में चक्कर लगाये गए पर कोई समाधान नहीं किया गया। प्रदर्शन कर रहे रोहतास, सुरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, महिला मंजू, कमलेश ने कहा कि अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे अब ऐसा लग रहा है कि उन्होंने बीजेपी को वोट देकर बहुत बड़ी भूल कर ली है। सरकार के होते हुए भी वर्करों को धरना लगाने पर मजबूर होना पड़ा है, ऐसे में अफसरशाही बिना सरकार के किसी डर के मनमानी कर रहे हैं। शाम 4 बजे तक भी किसी अधिकारी या कर्मचारी ने पूछा तक नहीं। हालांकि कार्यालय में बीडीपीओ तरुण सुथार सोमवार को नहीं आए, लेकिन किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी ने भी जहमत नहीं उठाई कि धरने पर बैठे लोगों की क्या समस्या है या क्या मांग है। इस मामले में बीडीपीओ तरुण सुथार से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कि लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button