Haryana
Trending

राष्ट्रीय कृषि विपणन बाजार पॉलिसी मसौदे को लेकर सिरसा एसकेएम ने की मीटिंग।।

राष्ट्रीय कृषि विपणन बाजार पॉलिसी मसौदे को लेकर सिरसा एसकेएम ने की मीटिंग।।

सिरसा-(अक्षित कंबोज):- सिरसा एसकेएम की मीटिंग जाट धर्मशाला में नायब सिंह मलड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विपणन बाजार पॉलिसी मसौदे को केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को भेजे जाने का विरोध किया गया और इस मसौदे की प्रतियां सिरसा लोकसभा सांसद सैलजा को देने का निर्णय लिया गया, ताकि सांसद इस मसौदे के खिलाफ संसद में किसानों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठा सकें। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को ज्ञात हुआ था कि उपरोक्त मंडी व्यापार नीति मसौदे के लिए सरकार ने जो कमेटी गठित की है, उसके अध्यक्ष हलका डबवाली से इनेलो विधायक आदित्य चौटाला को चेयरमैन नियुक्त किया है। आने वाले दिनों में हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा का शिष्टमंडल विधायक आदित्य देवीलाल से मिलेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान मंच से लखा सिंह अलीकां, हरियाणा किसान मंच से बाबा गुरदीप सिंह, नायब सिंह नंबरदार, रूप सिंह नागोकी, निर्मल सिंह, मंदर सिंह, सोहन सिंह एसडीओ, अखिल भारतीय किसान सभा से डा. सुखदेव जम्मू, प्रीतपाल सिद्धु, हरदेव जोश, बलराज सिंह बणी, इकबाल नेजाडेला कलां, भजनलाल बाजेकां, सरजाराम रूपावास, हमजिंद्र सिंह सिद्धु, राजेंद्र रूपावास, बीकेयू एकता उग्राहा से रघुवीर सिंह नकोड़ा, बलजीत सिंह सिंहपुरा उपस्थित थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button