Haryana
Trending

सिरसा नगर निकाय चुनाव के आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू।।

सिरसा नगर निकाय चुनाव के आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू।।

सिरसा-(निशा खन्ना):- लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से हरियाणा चुनावी मोड़ पर आ गया है। अब हरियाणा में निकाय चुनाव हो रहे है 2 मार्च को निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग होगी जबकि 12 मार्च को काउंटिंग होगी। सिरसा नगर परिषद में 32 वार्ड है और इस बार पहली बार नगर परिषद के चेयरमैन का डायरेक्ट चुनाव होगा। सिरसा के 32 वार्ड में 1 लाख 60 हजार वोटर्स है जो अपने अपने वार्ड का पार्षद चुनेगी। सिरसा की जनता ही पहली बार अपना चेयरमैन भी चुनेगी। सिरसा में भी आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह प्रक्रिया 17 फरवरी तक जारी रहेगी। 18 फरवरी को छंटनी होगी और 19 फरवरी को नॉमिनेशन वापस लेने की तिथि है। सिरसा प्रशासन द्वारा नगर परिषद के पार्षदों और चेयरमैन के चुनाव के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है। न्यूज टुडे संवाददाता निशा खन्ना ने प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों की स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सिरसा में 4 जगहों पर नॉमिनेशन की प्रक्रिया जारी रहेगी और यह प्रक्रिया सिरसा के लघु सचिवालय में ही जारी रहेगी।

आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे

नगर परिषद सिरसा के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोडक़र किसी भी कार्य दिवस में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिरसा नगर परिषद के लिए प्रधान व सदस्यों के निर्वाचन के लिए कुल 143 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगर परिषद में कुल 160031 मतदाता हैं जिनमें 83614 पुरुष तथा 76407 महिला व 10 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। आगामी 02 मार्च को सुबह 08 बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा।

प्रधान पद के लिए उपमंडल अधिकारी (ना.) के न्यायालय कक्ष कमरा नंबर 40 में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसी तरह वार्ड नंबर 1 से 12 के सदस्यों पद के लिए तहसीलदार न्यायालय कक्ष कमरा नंबर 20, वार्ड नंबर 13 से 22 के सदस्यों के लिए जिला राजस्व अधिकारी के न्यायालय कक्ष कमरा नंबर 48 तथा वार्ड नंबर 23 से 32 के सदस्यों के लिए उपायुक्त कार्यालय के न्यायालय कक्ष कमरा नंबर 32 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 18 फरवरी को सुबह साढ़े 11 बजे की जाएगी। इसी प्रकार 19 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button