Haryana
Trending

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2025- 26 के विश्लेषण पर चर्चा।।

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2025- 26 के विश्लेषण पर चर्चा।।

कालांवाली-(पवन शर्मा):- माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केंद्रीय बजट 2025- 26 पर चर्चा की गई। आपको बता दें कि चर्चा में मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता मीनाक्षी जैन रही। वहीं चर्चा के तहत 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। प्रवक्ता मीनाक्षी जैन ने छात्रों को बजट से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी देते हुए बताया कि बजट का मुख्य विषय “सबका साथ” रखा गया है। सबके साथ से अभिप्राय है कि नारी, किसान, गरीब और युवा को किस प्रकार बजट से लाभ दिया जा सकता है उन्होंने बताया कि बजट का निर्माण करने में सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीबी को मिटाना,100 प्रतिशत शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधित हर प्रकार की सुविधा व हर व्यक्ति को काम से संबंधित ज्ञान प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि नारी की आर्थिक क्रियाओं में 70% भागीदारी कर दी गई है तथा मध्यवर्ग के लिए कर मुक्त आय 12 लाख कर दी गई है तथा भारत को 2047 तक विकासशील देश की जगह पर विकसित भारत बनाने का सफल निर्णय लिया गया है। इस प्रकार उन्होंने छात्राओं को बजट संबंधी ज्ञान प्रदान किया। चर्चा के दौरान पंजाबी विभाग की प्रवक्ता डॉक्टर हरमीत कौर व कंप्यूटर विभाग की प्रवक्ता स्वर्णा बजाज भी उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर कुलदीप कौर आनंद तथा प्राचार्या अभिलाषा शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रम करने के लिए सबको प्रेरित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button