Haryana
Trending

अलीकां में आज से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू।।

अलीकां में आज सेक्रिकेट प्रतियोगिता शुरू।।

बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवाल):- बड़ागुढ़ा क्षेत्र के गांव अलीकां में उदासीन श्री श्री108 संत बाबा पूर्ण दास जी के आर्शीवाद से 11 से 15 फरवरी तक पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आज गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है जिसमें आसपास गांवों में से टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिता दौरान खेल मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीकां ने 5 ओवरों में 89 रन बनाए। वहीं जबाब में खेलते हुए किराडकोट टीम 5 ओवर में 60 रन बना पाई। अतःअलीकां टीम अगले राउंड में पहुंची। दूसरे मैच में झंडा खुर्द टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर के 66 रन बनाए। जबाब में खेलते हुए फत्ता बालू की टीम 53 रन पाई। अतः झंडा खुर्द टीम ने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

56 टीमों के 4 पुल बनाए गए

इस प्रतियोगिता के दौरान कुल 56 टीमों के 4 पुल बनाए गए हैं। पुल कलियर कर अंतिम दिन फाइनल में पहुंचीं टीमों के बीच फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे जिसमें विजेता टीमों को ट्राफी सहित प्रथम, द्वितीय इनाम क्रमशः 25000 रू- 15000 रू देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं मैन ऑफ द सीरीज वाशिंग मशीन तथा बेस्ट बल्लेबाज और गेंद बाज को भी सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता प्रबंधन कमेटी सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर सरपंच अमित कुमार विरेंद्र सिंह सरपंच भीवां, देवेंद्र कुमार, विक्की मैहता आदि सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button