HaryanaUncategorized
Trending

जब बच्चों के लिए ‘बच्चे बनकर’ बच्चों के साथ जमींन पर खाना खाने लगे एडीसी।।

गांव नेजिया खेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चे मंगलवार को आम दिन की तरह मिड डे मील के लिए लाइन में बैठ गए। शेड्यूल अनुसार सब बच्चों के लिए भोजन परोसा जा रहा था। लेकिन दाएं-बाएं झांक रहे बच्चों को कुछ अलग महसूस हो रहा था कि आज ‘एडीसी साहब’ हमारे साथ जमीं पर बैठकर खाना खा रहे हैं और बच्चों के साथ बातचीत करते हुए हमारा हौसला बढ़ा रहे हैं। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन गांव नेजिया खेड़ा के सरकारी स्कूल पहुंचे तो वे भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए बच्चों के साथ ही जमीं पर बैठकर खाना खाने लगे। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की कार्य प्रणाली, पढ़ाई के तौर तरीकों, पेयजल व सफाई व्यवस्था तथा मिड डे मील की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। उन्होंने स्कूल मुखिया को निर्देश दिए कि खाने का संबंध सीधे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है, इसलिए खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। इसके साथ ही खाना बनाने के स्थान पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से खाने को चैक किया जाए।

साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान:

अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। ताकि बच्चों की एक स्वच्छ वातावरण में पढ़ाई का माहौल मिले। इसके साथ ही बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था पर भी ध्यान रखा जाए।

बच्चों को पढ़ाई के लिए करें प्रेरित :

औचक निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाए। बेहतर तकनीक के माध्यम से बच्चों को अध्ययन करवाए, जिससे बच्चों में पढ़ाई में रुचि बढे। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के समग्र विकास के लिए उन्हें हर फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। बच्चों के इंटरेस्ट अनुसार आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें मार्गदर्शन करें। औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल स्टाफ सदस्य, मिड डे मील वर्कर आदि ने अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन को स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया और बच्चों के समग्र विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button