Haryana
Trending

आंदोलन -2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) में हुई किसान महापंचायत : लखविंदर सिंह सिरसा।।

आंदोलन -2 के एक साल पूरा होने पर रतनपुरा बॉर्डर (संगरिया) में हुई किसान महापंचायत : लखविंदर सिंह सिरसा।।

संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक भारत व किसान मजदूर मोर्चा दोनों फोर्मो के आह्वान पर किसान आंदोलन-2 के 1 साल पूरा होने पर रतनपुरा मोर्चा (संगरिया) में विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा व पंजाब से भी किसान रतनपुरा बॉर्डर पहुंचे। बताया जा रहा है कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रतनपुरा बॉर्डर की कमेटी इंद्रजीत सिंह पन्नीवालिया, महाबीर सहारन, गगनदीप कौर, रमनदीप कौर, मदन दुगेसर, प्यार सिंह टिब्बी सहित रतनपुरा बॉर्डर की पूरी कमेटी पिछले कई दिनों से राजस्थान के गांव-गांव में प्रचार किया। मंच से संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग (C2+50) के तहत फसलों के भाव, मनरेगा, किसानों व मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफ़ी सहित किसानों की मानी हुई मांगों को लागू करवाने के लिए 13 फरवरी से रतनपुरा, खनोरी में शंभू बॉर्डरों किसान आंदोलन चल रहा है आपको बता दें कि 13 फरवरी 2024 को दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने रास्ते बंद कर दिए थे राजस्थान के किसानों को भी हरियाणा में नहीं आने दिया गया था इसलिए किसान रतनपुरा बॉर्डर पर ही अपना मोर्चा जमा कर बैठ गए। केंद्र सरकार ने फरवरी 2024 के बाद किसानों से कोई बातचीत नहीं की। वहीं सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू किया जिसको आज 78 दिन हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत की चिट्ठी आने के बाद 18 जनवरी से डल्लेवाल जी डॉक्टरी सहायता पर हैं किसान नेताओं ने कहा कि पिछले किसान आंदोलन में भी राजस्थान के किसानों की अहम भूमिका रही है किसान आंदोलन-2 में भी 13 फरवरी से राजस्थान का किसान बॉर्डरों पर डटा हुआ है रतनपुरा, खनौरी व शंभू तीनों मोर्चों पर राजस्थान के किसानों की हाजिरी निरंतर चल रही है। वहीं पूरे देश से रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे किसान नेताओं ने मंच से किसानों को संबोधित किया जिसमें इंद्रजीत सिंह कोटबुढा, काका सिंह कोटड़ा, लखविंदर सिंह औलख, सुखजीत सिंह हरदोझंडे, अभिमन्यु कोहाड़, सुखजिंदर सिंह खोसा, जरनैल सिंह रतिया, अरुण सिंन्हा बिहार, गुरदास सिंह, संदीप सिंह, नसीब सिंह, प्रकाश ममेरां शामिल रहे।। newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button