Haryana
Trending

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 140399/- रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला।।

क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 140399/- रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला।।

रोहतक-(विकास ओहल्यान):- रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने क्रेडिट कार्ड से 140399/- रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुए गिरोह मे शामिल रहे 09 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को आज न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

9 आरोपियों को गिरफ़्तार कर राहदारी रिमांड पर लिया गया

एएसपी रोहतक वाई.वी.आर. शशी शेखर ने साइबर थाना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि गठित टीम ने कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ़्तार कर राहदारी रिमांड पर लिया गया। आरोपियो को स्थानीय अदालत रोहतक में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। जाँच में सामने आया कि आरोपी क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन आईफोन या महंगी-2 चीजे आर्डर करते थे और उनको मार्केट मे सस्ते दामो पर बेच देते थे। आरोपियो से 17 स्मार्ट फोन, 5 कीपैड फोन, 5 लैपटॉप, 82 फ़र्ज़ी सिम कार्ड, 3 पीओएस मशीन, Wifi router -3, Dongal-2, 6 अलग- आधार कार्ड, 2500/- रुपये, आईफोन बरामद किये गये है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button