Haryana

सवारी बन बैठे कार में और कार ले हुए फरार कार ड्राइवर से मारपीट कर मोबाइल छीनने के जुर्म में तीन गिरफ्तार।।

सवारी बन बैठे कार में और कार ले हुए फरार कार ड्राइवर से मारपीट कर मोबाइल छीनने के जुर्म में तीन गिरफ्तार।।

गुरुग्राम-(पायल शर्मा):- साइबर सिटी गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र में कैब बुक करने के बाद ड्राइवर से मारपीट कर उसकी कार, मोबाइल व अन्य सामान लूटे जाने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-39 पुलिस टीम ने तीन युवकों को अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक कार व एक मोबाईल बरामद कर लिया गया है। रोहतक के गांव बोहर निवासी मोहन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी के लड़के पवन की अरर्टिका गाड़ी पर ड्राइवर है। 06 फरवरी को उसे रैपिडो के माध्यम से बुकिंग मिली थी। उस ने 03 युवकों को अपनी गाड़ी में अशोक विहार फेज-3, गुरुग्राम से बैठाया था। पारस सोसाइटी सेक्टर-106 के समीप लोकेशन पर पहुंचने पर लड़कों ने उसके गले में रस्सी डालकर पीछे खींच लिया और हथियार दिखाकर व मारपीट करके उसकाे बेहोश कर दिया और रास्ते में छोड़कर गाड़ी, मोबाइल व डाॅक्युमेंट लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने रविवार को तीन आरोपियों को NH 48 के पास सेक्टर-15 गुरुग्राम से काबू किया।

कार व मोबाइल फोन को छीन कर फरार होंने का सनसनीखेज मामला सामने आया

रेपोडो के माध्यम से कार बुक करा तीन युवकों दुवारा ड्राइवर से मारपीट किए जाने और उसकी कार व मोबाइल फोन को छीन कर फरार होंने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई कार और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सात फरवरी को एक व्यक्ति ने थाना राजेंद्रा पार्क में शिकायत दी कि उसको रैपिडो के माध्यम से बुकिंग प्राप्त हुई थी। जिस पर 3 युवकों को वह अपनी गाड़ी में किराए पर गुरुग्राम के अशोक विहार फेज-3 से पारस सोसाइटी सैक्टर-106 के लिए बैठा कर निकला था। जब वह लोकेशन पर पहुंचने तो उन लड़कों ने उसके गले में रस्सी डालकर पीछे खींच लिया तथा हथियार दिखाकर मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोश होने पर युवक उसकी गाड़ी, मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज लेकर भाग गए।

आरोपियों को NH 48 नजदीक सैक्टर-15, गुरुग्राम से किया काबू

मामले की गम्भीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सैक्टर-39 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को NH 48 नजदीक सैक्टर-15, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान दीपक , राहुल व सूरज कुमार के रूप में हुई। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि सूरज पर लूट का एक केस पहले से ही दर्ज है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार व मोबाईल फोन बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू करदी है। रिमांड के दौरान पुलिस इन तीनो की क्राइम कुंडली को खंगालने का काम करेगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button